दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लिश काउंटी विवाद में शामिल सट्टेबाज को जानते थे पाक खिलाड़ी: दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया ने एक वीडियो में कहा कि वो सट्टेबाज को निजी तौर पर नहीं जानते थे. उन्हें पीसीबी आमंत्रित करती थी. दानिश का सट्टेबाज से ये कहकर परिचय कराया गया था कि वो दोनों एक ही धर्म से जुड़े हैं.

Danish Kaneria
Danish Kaneria

By

Published : Dec 30, 2019, 8:33 AM IST

Updated : Dec 30, 2019, 9:26 AM IST

हैदराबाद : पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने दावा किया कि 2012 में इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल एक सट्टेबाज पीसीबी के आमंत्रण पर लगातार पाकिस्तान का दौरा करता रहा. उन्होंने साथ ही कहा कि उस सट्टेबाज को राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी भी जानते थे. कनेरिया 2012 में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि ये सट्टेबाज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को भी जानता था.

पीसीबी का लोगा

कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझसे हमेशा से गलत तरह से पेश किया गया. जब लोगों के पास सच्चाई बयां करने का मौका होता है तब वो ऐसा नहीं करते. वो तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश करते हैं. मैं आज आपको वास्तविकता बता रहा हूं. मेरे मामले में जिन लोगों ने मेरा उससे परिचय कराया, वो कौन थे. मेरा मामला सभी के सामने खुला है.’

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की पूरी टीम उस सट्टेबाज को जानती थी और अधिकारी भी मिले हुए थे. वो व्यक्ति आधिकारिक दौरों पर पाकिस्तान आता रहता था. उसे पीसीबी आमंत्रित करता था. मैं कभी उसे निजी तौर पर नहीं जानता था. मेरा उससे ये कहकर परिचय कराया गया था कि हम दोनों एक ही धर्म से जुड़े हैं.’

इस विवाद में कनेरिया के एसेक्स के साथी मर्विन वेस्टफील्ड को दो महीने की जेल की सजा हुई थी. उन्होंने सट्टेबाज अनु भट्ट एक ओवर में 12 रन देने के लिए 7862 डॉलर लेने की बात स्वीकार की थी. कनेरिया को इस मामले में बिचौलिया करार दिया गया था जिन्होंने मर्विन का परिचय भट्ट से कराया था. कनेरिया ने कहा, ‘कोई भी इस बारे में क्यों बात नहीं करता. वो सच्चाई क्यों बयां नहीं करते. मैंने अपनी पूरी जिंदगी भर क्रिकेट ईमानदारी के साथ ही खेला है.’

Last Updated : Dec 30, 2019, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details