दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोर्गन ने जताया बटलर पर भरोसा, WI के खिलाफ बल्ला गरजने की है उम्मीद - jos buttler

शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर इंग्लैंड के लिए फायदेमंद होंगे लेकिन चोटिल होने के कारण शुरुआती मैचों में टीम से बाहर चलने के कारण टीम को उनकी कमी जरूर महसूस हुई है.

eoin

By

Published : Jun 9, 2019, 12:03 PM IST

कार्डिफ : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की टीम में वापसी की उम्मीद जताई है. उनको विश्वास है कि उनकी मौजूदगी में टीम और भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगी. हिप इंजरी के कारण टीम से बाहर हुए जोस बटलर अब विंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के अगले मैच का हिस्सा हो सकते हैं.

मोर्गन ने विंडीज के खिलाफ मैच से पहले कहा कि अब वे बटलर को फील्ड तक लाने में एक-एक दिन का पूरा फायदा उठाएंगे. उन्होंने कहा,"विंडीज के खिलाफ मैच के लिए अभी पांच दिन बाकी हैं. हम एक-एक दिन का पूरा फायदा उठाएंगे ताकि वो फील्ड पर वापसी कर सकें."

जोस बटलर
शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर इंग्लैंड के लिए असेट फायदेमंद होंगे लेकिन चोटिल होने के कारण शुरुआती मैचों में टीम से बाहर चलने के कारण टीम को उनकी कमी जरूर महसूस हुई है. मोर्गन ने कहा है कि उनकी इंजरी सीरियस नहीं है, अगले 48 घंटों में उनको मॉनिटर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Video: वीरू ने दी माही को सलाह, कहा- अपने बैट पर लगाएं बलिदान बैज

बटलर ने बल्लेबाजी के दौरान खुद को चोटिल कर लिया था जिस कारण वो बांग्लादेश के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं बना सके थे. अब विश्व कप 2019 के मेजबानों को 14 जून को साउथंप्टन में विंडीज के खिलाफ मैच खेलना है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details