साउथैम्पटन: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकट खोकर 35 रन बनाए है. अब तक सिर्फ 106 गेंदों का ही खेल हो सका है. पूरे दिन बारिश की आंख मचोली जारी रही.
इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने एजेस बाउल मैदान पर खेले जा रहे पहले मैच के पहले दिन बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
मैच का पहला सत्र हालांकि बारिश के कारण धुल गया था और इसी कारण टॉस में भी देरी हुई. बिना एक भी गेंद फेंके भोजनकाल की घोषणा कर दी गई थी.
कोविड-19 के कारण मार्च से बंद पड़ी क्रिकेट की इस मैच के साथ ही वापसी हो रही है और इसी कारण सभी की नजरें इस सीरीज पर टिकी हैं जो कुछ बदलावों के साथ खेली जा रही है.