हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के हाथों 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 19 रन से हराया था.
इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. सैम कुरैन की जगह मार्क वुड को टीम में शामिल किया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जिसका मतलब है कि स्टीव स्मिथ एक बार फिर टीम में नहीं हैं.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 151 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं जहां इंग्लैंड ने 63 और ऑस्ट्रेलिया ने 83 में जीत का स्वाद चखा है. दो मैच टाई रहे, जबकि तीन का परिणाम नहीं आ सका. वहीं मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए 14 वनडे मैचों में मेजबान टीम ने 8 में और ऑस्ट्रेलिया ने 6 में जीत दर्ज की. पहले वनडे मैच से पहले नेट पर अभ्यास के दौरान स्टाफ सदस्य की एक थ्रो ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के सिर पर लग गई थी. बाद में स्मिथ का कनकशन टेस्ट किया गया था, जिसके कारण वो इस सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं खेल सके.