मैनचेस्टर: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने मंगलवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए जा रहे तीसरे टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
दोनों टीमों के बीच पहला टी 20 मैच बारिश के कारण रद हो गया था और दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी 20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
कप्तान इयोन मॉर्गन की शानदार पारी और डेविड मलान के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 मैच में शिकस्त दी थी. अब मेजबान टीम की कोशिश तीन मैचों की इस सीरीज को जीतने की होगी.
मॉर्गन (66) और मलान (नाबाद 54) के बीच तीसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के चार विकेट पर 195 रन के स्कोर बौना कर दिया और मोहम्मद हफीज (69) और बाबर आजम (56) के प्रयासों पर भी पानी फेर दिया.