लंदन :जारी एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड टीम मजबूत स्थिति में दिखी. उन्होंने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट खो कर 313 रन बनाए. अब उन्होंने 382 रनों की लीड ले ली है. आपको बता दें कि स्टंप्स होने तक जोफ्रा आर्चर और जैक लीच मैदान में बने रहे थे.
Ashes 2019: मजबूत स्थिति में आई इंग्लैंड टीम, आठ विकेट खो कर बनाए 313 रन - एशेज सीरीज
जो डेनली और बेन स्टोक्स की शानदार पारियों के कारण इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीसरे दिन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट खो कर 313 रन बनाए. इससे इंग्लैंड ने 382 रनों की लीड ले ली है.
england
यह भी पढ़ें- सौरभ वर्मा ने बनाई वियतनाम ओपन के फाइनल में जगह
वहीं, ऑस्ट्रेवलिया के लिए नाथन लायन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. पीटर सिडल और मिशेस मार्श ने दो-दो विकेट और पैट कमिंस ने एक विकेट लिया.
Last Updated : Sep 30, 2019, 3:42 PM IST