केपटाउन:इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने मेजबान टीम को 189 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. मेहमान टीम इंग्लैंड के 438 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका मात्र 248 रनों पर ही ढ़ेर हो गई.
दक्षिण अफ्रीका ने पांचवें और अंतिम दिन लंच तक चार विकेट पर 170 रन बनाए थे. स्पिनर डॉम बेस ने लंच से 30 मिनट पहले डुप्लेसिस का महत्वपूर्ण विकेट लिया जिन्होंने स्वीप करने के प्रयास में स्क्वायर लेग पर खड़े जो डेनली को आसान कैच थमाया. डु प्लेसिस ने 19 रन बनाए.
SA vs ENG: दूसरे टेस्ट में इंग्लैड ने साउथ अफ्रीका को 189 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की
इंग्लैंड ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 189 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
SERIES
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 438 रन का लक्ष्य रखा था. अगर दक्षिण अफ्रीका ने सुबह दो विकेट पर 126 रन से खेलना शुरू किया. तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने नाइटवाचमैन केशव महाराज (पांच) को शुरू में पगबाधा आउट कर दिया था लेकिन वे डु प्लेसिस थे जिनका विकेट इंग्लैंड के लिए अधिक महत्वपूर्ण था.
दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट मैच 107 रन से जीता था.