दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्रिटेन से लौटने के बाद कुछ घंटे तक ही क्वारंटीन में रहेंगे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर - आईपीएल 2020

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीमों के लिए ये बड़ी राहत की खबर है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 21 क्रिकेटर ब्रिटेन से लौटने के बाद छह दिन के बजाय केवल 36 घंटे (डेढ़ दिन) तक क्वारंटीन पर रहेंगे.

England and Australia cricketers
England and Australia cricketers

By

Published : Sep 17, 2020, 9:06 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2020 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा. जिन फ्रेंचाइजी टीमों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर हैं उन सभी ने ब्रिटेन से सीमित ओवरों की सीरीज खेल कर लौट रहे खिलाड़ियों के लिए क्वारंटीन की अवधि(कम करने की अपील की थी तथा सौरव गांगुली की अगुवाई वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के संबंधित विभागों के साथ मसला सुलझा दिया है.

डेविड वॉर्नर और जानी बेयरस्टो

आईपीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर एक समाचार एजेंसी से कहा, ''हां, मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी छह दिन के बजाय 36 घंटे तक क्वारंटीन पर रहेंगे. मसला सुलझा लिया गया है तथा अधिकतर टीमों के शीर्ष खिलाड़ी पहले मैच से ही उपलब्ध रहेंगे.'' डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर जैसे खिलाड़ी यूएई के समयानुसार गुरुवार की रात को यहां पहुंचेंगे और आगमन पर उनका आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जाएगा.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ''उनका विमान में सवार होने से पहले एक परीक्षण होगा और फिर आगमन पर भी उनका परीक्षण किया जाएगा. अन्यथा कड़े परीक्षण प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. इस निर्णय के पीछे तर्क ये है कि खिलाड़ी एक जैव सुरक्षित वातावरण से दूसरे में प्रवेश कर रहे हैं.''

आईपीएल 2020

एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, ''बीसीसीआई ने क्वारंटीन की अवधि 36 घंटे करके बहुत अच्छा काम किया है. इसका मतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स (जोश हेजलवुड और टॉम कुर्रेन), राजस्थान रॉयल्स (स्मिथ, बटलर और आर्चर) के खिलाड़ी पहले मैच से ही उपलब्ध रहेंगे.

इसी तरह से किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ग्लेन मैक्सवेल और दिल्ली कैपिटल्स के लिए एलेक्स कैरी पहले मैच में खेल पाएंगे.'' केवल कोलकाता नाइटराइडर्स ही ऐसी फ्रेंचाइजी थी जो छह दिन के क्वारंटीन से प्रभावित नहीं हो रही थी क्योंकि उसका पहला मैच 23 सितंबर को है. उसकी टीम में इयोन मोर्गन, टॉम बैंटन और पैट कमिन्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details