मैनचेस्टर : वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में शुक्रवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी को बुलाया. केमार रोच ने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर पिछले मैच के शतकवीर डॉम सिब्ले (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर विंडीज को अच्छी शुरुआत दिलाई.
इसके बाद हालांकि विंडीज के गेंदबाजी आक्रमण को दूसरे विकेट के लिए थोड़ा इतंजार करना पड़ा. जो रूट और रोरी बर्न्स की साझेदारी बढ़ती दिख रही थी. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़ लिए थे. टीम का स्कोर 47 था और यहीं रूट रन आउट हो गए. रूट ने 59 गेंदों पर 17 रन बनाए.