कोलकाता : बांग्लादेश को 106 रनों पर समेटने के बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए उतरी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 68 रनों की बढ़त बना ली थी. इसमें कप्तान विराट कोहली ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने 93 रनों का सामना कर आठ बाउंड्री मारी थी.
विराट की कवर ड्राइव आई बांग्लादेशी गेंदबाज को पसंद, Video में देखें रिएक्शन - कप्तान विराट कोहली
विराट कोहली ने एतिहासिक कोलकाता टेस्ट के दौरान पहले दिन 59 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने इस बीच एक शानदार कवर ड्राइव लगाई जिस पर गेंदबाज इबादत होसेन ने तालियां बजाईं.
KOHLI
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं. स्टम्प्स तक कप्तान विराट कोहली 59 और उप-कप्तान अजिंक्य राहणे 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 रन ही बना सकी थी. भारत ने मयंक अग्रवाल (14), रोहित शर्मा (21) और चेतेश्वर पुजारा (55) के विकेट खोए हैं.