जयपुर : कोलकाता नाइटराइडर्स ने जयपुर में खेले गए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस जीत का श्रेय अपनी टीम के हरफनमौला प्रदर्शन को दिया है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि टीम की कुछ चीजों को सुधारने की भी जरूरत है.
KKR के हरफनमौला प्रदर्शन से खुश हुए कप्तान, अपनी टीम के खिलाड़ियों पर किया गर्व - दिनेश कार्तिक
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस जीत का श्रेय अपनी टीम के हरफनमौला प्रदर्शन को दिया है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि टीम की कुछ चीजों को सुधारने की भी जरूरत है.
दिनेश कार्तिक ने कहा,"ये हरफनमौला प्रदर्शन था. गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और बल्लेबाजों ने भी अपना काम बखूबी किया. भारत में आपको स्लो सर्फेस पर खेलने का मौका मिलता है और आपको उसको अडैप्ट करना पड़ता है. हमें कुछ परिस्थितियों को पहचानने और उनमें सुधार की जरूरत है."
केकेआर के लिए डेब्यू कर चुके हैरी गर्नी ने अपने डेब्यू मैच में 25 रन देकर दो विकेट लिए थे. उनके इस प्रदर्शन से कप्तान दिनेश कार्तिक बेहद खुश थे. उन्होंने हैरी गर्नी के बारे में कहा,"हैरी गर्नी काफी प्रोफेशनल हैं. उन्होंने पूरी दुनिया में लीग खेली हैं."