दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर भारतीय दिग्गजों ने दी अपनी प्रतिक्रिया. देखिए TWEETS - ms dhoni retirement reaction

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर कहा है कि इस पूर्व कप्तान ने जो किया है वो हर किसी के दिल में रहेगा. धोनी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए संन्यास का ऐलान किया.

MS Dhoni
MS Dhoni

By

Published : Aug 15, 2020, 10:46 PM IST

नई दिल्ली : महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए धोनी की तारीफ की और कहा धोनी का योगदान न भुलाने वाला है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि ये एक युग का अंत है.

कोहली ने लिखा, "हर क्रिकेटर के सफर का एक दिन अंत होता है, लेकिन जब आपका कोई करीबी इस तरह का फैसला लेता है तो आप भावनात्मक रूप से ज्यादा महसूस करते हैं। आपने जो इस देश के लिए किया है वो हर किसी के दिल में रहेगा, लेकिन मैंने आपसे जो सम्मान और प्यार पाया है वो मेरे साथ ही रहेगा. पूरे विश्व ने आपकी उपलब्धियां देखी हैं मैंने आपको देखा है."

कोहली ने धोनी से ही कप्तानी के गुर सीखे हैं और मैदान पर कई बार उन्हें धोनी से मदद लेते हुए देखा गया है. धोनी ने अपने संन्यास की तमाम अटकलों पर स्वतंत्रता दिवस के दिन विराम लगा दिया.

सचिन तेंदुलकर ने लिखा 'भारतीय क्रिकेट में आपका अत्यधिक योगदान है. 2011 का विश्व कप आपके साथ जीतना मेरे जीवन का सबसे अच्छा क्षण रहा. आपको और आपके परिवार को आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं.''

वहीं पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, "उन जैसा खिलाड़ी होना ना मुमकिन. ना कोई है, ना कोई था और ना कोई होगा एमएस जैसा। खिलाड़ी आते हैं जाते हैं लेकिन कोई उनके जैसा शांत नहीं होगा। धोनी, लोगों से अपने जुड़ाव के कारण कई लोगों, युवा क्रिकेटरों की प्ररेणा हैं. ओम फिनिशाएय नम:."

सहवाग ने एक और ट्वीट में लिखा, "वो आजादी नहीं जो क्रिकेट प्रशंसक चाहते थे." धोनी ने देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर संन्यास का ऐलान किया है.

वहीं सहवाग के जोड़ीदार रहे गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, "इंडिया-ए से भारतीय टीम तक। हमारी पूरा सफर सवालों, कोमा, ब्लैंक और एक्सक्लेमेशन मार्क से भरा रहा। अब जब आपने अपने अध्याय को खत्म कर दिया, मैं आपको अनुभव से कह सकता हूं कि नया सफर रोमांचक होगा। यहां डीआरएस की सीमाएं नहीं हैं. आप शानदार खेले माही."

बीसीसीआई ने एक बयान में उनके कैरियर की ऐतिहासिक उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए कहा, ''इस शानदार विरासत को दोहरा पाना मुश्किल होगा.''

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा ,‘‘ यह एक युग का अंत है. क्या शानदार क्रिकेटर रहा है देश के लिये और दुनिया के लिये. मैदान पर बिना किसी मलाल के उसने अलविदा कहा.''

बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा, ''जब उन्होंने खेलना शुरू किया था , तब से आज तक खेल को बहुत कुछ देकर वह जा रहे हैं.''

धोनी ने भारत के लिये आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल जुलाई में विश्व कप सेमीफाइनल खेला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details