दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी आपको वो करने देते हैं जो आप जानते हैं : हरभजन

हरभजन सिंह ने कहा कि, 'धोनी वैसे कप्तान नहीं हैं जो आपसे कहें कि ये करो वो करो. वह आपको वो करने देते हैं जो आप करना चाहते हैं. आप जैसी गेंदबाजी करना जानते हो वैसी करो. अगर छह ऑफ स्पिन फेंकनी है तो फेंके, हां, उन्होंने विकेट के पीछे से और ओवर बदलते समय मुझे इशारा दिया है कि वह यह बल्लेबाज ये करने की कोशिश कर रहा है और आप ऐसा करने की कोशिश कर सकते हो.'

Harbhajan singh
Harbhajan singh

By

Published : May 29, 2020, 5:04 PM IST

Updated : May 29, 2020, 6:52 PM IST

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास के दो सबसे सफल कप्तानों में से हैं और अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह दोनों की कप्तानी में खेल चुके हैं.

हरभजन का मानना है कि धोनी गेंदबाज पर अपने फैसले थोपते नहीं हैं और रोहित हमेशा विकेट के बारे में सोचते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी

हरभजन ने एक क्रिकेट मैगजीन से कहा, "धोनी वैसे कप्तान नहीं हैं जो आपसे कहें कि ये करो वो करो. वह आपको वो करने देते हैं जो आप करना चाहते हैं. आप जैसी गेंदबाजी करना जानते हो वैसी करो. अगर छह ऑफ स्पिन फेंकनी है तो फेंके, हां, उन्होंने विकेट के पीछे से और ओवर बदलते समय मुझे इशारा दिया है कि वह यह बल्लेबाज ये करने की कोशिश कर रहा है और आप ऐसा करने की कोशिश कर सकते हो. लेकिन उन्होंने मुझसे यह कभी नहीं कहा कि आप ये करो."

हरभजन ने शार्दूल ठाकुर का उदाहरण देते हुए कहा, "शार्दूल रन खा रहा था तो मैंने धोनी से जाकर कहा कि आप क्यों नहीं उसे कोण बदलने और फील्डर को पीछे करने को नहीं कहते. धोनी ने मुझसे कहा कि भज्जू पा अगर मैं उससे कुछ भी कहूंगा तो वह कन्फ्यूज हो जाएगा. खाने दो."

हरभजन ने भारतीय टीम में धोनी की कप्तानी में कई मैच खेले हैं और अब वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी की कप्तानी में खेल रहे हैं.

रोहित शर्मा के साथ महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल में भी वह मुंबई इंडियंस में रोहित की कप्तानी में खेले हैं.

रोहित को लेकर हरभजन ने कहा, "रोहित अपने गेंदबाजों को काफी स्वतंत्रता देते हैं, लेकिन सिर्फ विकेटों के बारे में सोचते हैं। अगर आप अटैकिंग फील्ड चाहते हो तो वो आपको देंगे."

Last Updated : May 29, 2020, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details