दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: मुंबई से पार पाने में सफल रहेगी दिल्ली की निर्भीक टीम, कप्तान अय्यर हैं कॉन्फीडेंट

क्वालीफायर्स में जगह बनाने के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल फाइनल्स बात करते हुए कहा है कि मैच के दिन जिस टीम का दृष्टिकोण बेहतर रहता है और जो अच्छा प्रदर्शन करती है वो आगे बढ़ने में सफल रहती है.

कप्तान अय्यर
कप्तान अय्यर

By

Published : Nov 3, 2020, 12:17 PM IST

अबुधाबी: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी टीम की लगातार चार हार के बाद शानदार वापसी से बेहद उत्साहित हैं और उनको विश्वास है कि पहले क्वालीफायर में वो मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स को हराने में सफल रहेंगे.

दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर छह विकेट की आसान जीत से शीर्ष दो में जगह बनाई. फाइनल में पहुंचने के लिए उसे अब गुरुवार को मुंबई को हराना होगा.

अय्यर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुंबई इंडियन्स सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है. लेकिन मैं ये भी कहूंगा कि हमारे पास भी निर्भीक और बेहतरीन खिलाड़ियों की टीम है."

दिल्ली कैपिटल्स

उन्होंने कहा, "ये वास्तव में उस दिन के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. वे इस तरह (फाइनल्स) के चरण में खेलने के बेहद अनुभवी है लेकिन मैच के दिन जिस टीम का दृष्टिकोण बेहतर रहता है और जो अच्छा प्रदर्शन करती है वो आगे बढ़ने में सफल रहेगी."

अय्यर ने कहा कि मुंबई के खिलाफ दुबई में होने वाले मुकाबले में सहजता से दबाव का सामना करना महत्वपूर्ण होगा.

उन्होंने कहा, "हमें दबाव की परिस्थितियों में चीजों को जटिल नहीं बल्कि सरल बनाए रखना होगा. हम जिस तरह से आगे बढ़ रहे थे, ये वास्तव में अच्छी जीत रही और इससे हमारा काफी मनोबल बढ़ेगा. लगातार चार हार के बाद ये जीत हमारे लिए आवश्यक थी. मैं अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से वास्तव में खुश हूं."

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर

इस बीच बेंगलोर के स्पिनर शाहबाज अहमद ने कहा कि शिखर धवन का विकेट हासिल करना विशेष था.

उन्होंने कहा, "आईपीएल से पहले अभ्यास शिविर से मुझे मदद मिली. आईपीएल में पहला विकेट और वो भी शिखर धवन का, ये विशेष है. ये अच्छा है कि हमारा नेट रन रेट बेहतर रहा और हम हार के बावजूद आगे बढ़ने में सफल रहे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details