हैदराबाद :साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 59 रनों की बड़ी जीत में अहम योगदान दिया है. दिल्ली ने बैंगलोर को सोमवार को दुबई में 59 रनों से मात दी. इस जीत के साथ दिल्ली अंकतालिका के शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है.
इस मैच में रबाडा को गेमचेंजर ऑफ द मैच और अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 20 ओवर में बैंगलोर को 137/9 पर रोक दिया. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन फिर वे दिल्ली द्वारा बनाए गए स्कोर 196/4 का पीछा न कर सके और 59 रनों से मात खा गए.
दिल्ली कैपिटल्स के नाम पांच मैच खेलने के बाद 8 प्वॉइंट्स हैं. वे आरसीबी और मुंबई इंडियंस से आगे चल रहे हैं, जिनके पास 6-6 प्वॉइंट्स हैं. स्कोरबोर्ड पर बड़े टोटल के लिए मार्कस स्टोइनिस ने बड़ी भूमिका अदा की थी, वे 53 रन बना कर नाबाद लौटे थे, फिर दिल्ली के गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी की थी.
स्टोइनिस जब 30 रन पर थे तब युजवेंद्र चहल ने उनका कैच छोड़ दिया था, जो उनका काफी महंगा पड़ा. स्टोइनिस ने बाद में 26 गेंदों पर 53 रन ठोक दिए. अपनी पारी में उन्होंने दो गगनचुंबी छक्के और छह चौके लगाए थे. वहीं, रबाडा ने अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर अपने स्पेल में 24 रन देकर चार विकेट ले गए, उन्होंने कोहली को भी आउट किया था. कोहली ने दिल्ली के खिलाफ 39 गेंदों पर 43 रन बनाए और टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए.