मुंबई : एक साल पहले भारत में शुरू हुई मीटू मुहिम की चपेट में कई फिल्म स्टार्स आए थे. नाना पटेकर, अनु मलिक, आनोकनाथ, साजिद खान, रजत कपूर और न जाने कितने लोगों का नाम इसमें शामिल हुआ था. हाल ही में हुए एक समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से मीटू से जुड़े सवाल पूछे गए जिससे वे भड़क गईं और क्रिकेटर्स को इसमें घसीट लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका ने कहा,"आपको कुछ क्रिकेटर्स से मीटू मूवमेंट के बारे में सवाल करने चाहिए. मैंने कभी नहीं देखा ऐसा होते हुए. लेकिन हर एक्टर से मीटू के बारे में सवाल किया जाता है. ये सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं होता."
उन्होंने आगे कहा," आप लोग मुझसे कुछ भी पूछ सकते हैं लेकिन सिर्फ एक फिल्मस्टार से ही क्यों ऐसे सवाल किए जाते हैं."
दीपिका पादुकोण ने MeToo मूवमेंट में क्रिकेटर्स को घसीटा, दिया बड़ा बयान - मीटू मुहिम
मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से जब मीटू मुहिम के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सवाल हमेश फिल्म स्टार्स से ही क्यों पूछा जाता है, क्रिकेटर्स से जा कर पूछिए ये सवाल.
DEEPIKA
यह भी पढ़ें- अब दर्शकों को डराते हुए नजर आएंगे श्रीसंत, हंसिका मोटवानी के साथ साइन की हॉरर मूवी
वे अपने पति रणवीर सिंह के साथ कपिल देव की जीवनी पर बन रही फिल्म '83' में कपिल देव की पत्नी रोमी सिंह का किरदार अदा कर रही हैं. इस फिल्म में मुख्य किरदार रणवीर सिंह का है जो कपिल देव की भूमिका अदा कर रहे हैं.