दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

DDCA के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, चुनाव से पहले होगा सैनिटाइजेशन - दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ

DDCA के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने बताया, "दो कर्मचारी नीरज शर्मा और प्रदीप बनर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्हें 18 दिन आइसोलेशन की सलाह दी गई है. उनके कार्यालय बंद कर दिए गए हैं और पूरा परिसर सैनिटाइज होगा."

DDCA's two member found corona positive
DDCA's two member found corona positive

By

Published : Nov 3, 2020, 6:58 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फिरोजशाह कोटला परिसर में प्रदेश ईकाई के चुनाव से चंद रोज पहले फिर सैनिटाइजेशन होगा.

कोषाध्यक्ष और 4 निदेशकों के पद के लिए चुनाव कोटला परिसर में 5 से 8 नवंबर के बीच होगा.

DDCA का लोगो

ये भी पढ़े: धोनी अगर सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं तो अच्छा प्रदर्शन करना असंभव होगा: कपिल

DDCA के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने बताया, "दो कर्मचारी नीरज शर्मा और प्रदीप बनर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्हें 18 दिन आइसोलेशन की सलाह दी गई है. उनके कार्यालय बंद कर दिए गए हैं और पूरा परिसर सैनिटाइज होगा."

उन्होंने बताया कि चुनाव निर्धारित समय पर होंगे.

चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के लिए BCCI के पूर्व अध्यक्ष सी के खन्ना की पत्नी शशि का जीतना तय है जो गौतम गंभीर के अंकल पवन गुलाटी के खिलाफ खड़ी है.

खन्ना गुट से निदेशक के पद के लिए हरीश सिंगला, हर्ष गुप्ता, मनजीत सिंह और सुधीर अग्रवाल खड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details