नई दिल्ली :फिरोज शाह कोटला मेंइस मैच में दिल्ली की नजरें पहले स्थान पर कब्जा जमाने की होगी जो उसने एक दिन पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स की वजह से गंवाया है. आईपीएल में शीर्ष-2 पर रहने वाली टीमों को नॉकआउट में एक अतिरिक्त मौका मिलता है.
वहीं, राजस्थान भी अपने आखिरी ग्रुप मैच में जीत हासिल करने के और प्लेऑफ में जाने की अपनी संभावनओं को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. अपने पिछले मैच में राजस्थान को बारिश से बाधित मैच के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से अंक साझा करने पड़े थे.
दिल्ली को हालांकि अपने पिछले मैच में चेन्नई से हार मिली थी. इस मैच में चेन्नई ने दिल्ली को बुरी तरह 80 रनों से हराया था. इस मैच में राजस्थान के लिए बुरी खबर ये है कि उसे अपने कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ का साथ नहीं मिला था. स्मिथ विश्व कप टीम का हिस्सा बनने ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए हैं.
ये खिलाड़ी नहीं खेलेंगे आईपीएल-12 के बचे हुए मैच
दिल्ली को भी हालांकि झटका लगा है क्योंकि इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा भी चोट के कारण स्वदेश लौट गए हैं. वे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी मैच नहीं खेले थे. टीम प्रबंधन के मुताबिक, वे ठीक थे लेकिन इस पर अंतिम फैसला क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को लेना था जिन्होंने रिपोर्ट देखने के बाद रबाडा को वापस बुला लिया.
स्मिथ और रबाडा की चर्चा इस मैच से पहले काफी की जा रही है लेकिन एक और खिलाड़ी है जिस पर सभी की निगाहें रहेंगी, वो हैं श्रेयस गोपाल. विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स को अपनी फिरकी पर नचा चुके गोपाल के सामने इस बार शिखर धवन, ऋषभ पंत का विकेट लेना चुनौती होगा. इसमें हालांकि कोटला की धीमी पिच उनकी मदद कर सकती है.