हैदराबाद: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथैम्पटन के मैदान पर दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मगर टीम के लिए कप्तान आरोन फिंच का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला टीम के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ और पहले ही ओवर में टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले चलते बने.
डेविड वॉर्नर को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पारी की तीसरी ही गेंद पर पवेलियन वापस भेज दिया. वॉर्नर के शून्य पर आउट होने के साथ ही उनके नाम पर एक अनचाहा कीर्तिमान भी दर्ज हो गया.
दरअसल, डेविड वॉर्नर पूरे आठ सालों के बाद शून्य के स्कोर पर आउट हुए. जी हां, वॉर्नर पूरे आठ सालों के बाद T20I फॉर्मेट में बिना खाता खोले आउट हुए. अंतिम बार वह साल 2012 में वेस्टइंडिज के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे.