ब्रिस्बेन : ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए वार्नर ने 221 गेंदों पर 125 रन बनाए. उनकी इस पारी में 18 चौके शामिल रहे. राष्ट्रीय टेस्ट टीम में उनके साथी मार्नस लाबुशाने ने वॉर्नर को पवेलियन भेजा.
वॉर्नर ने पांच मैचों की एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में 61 रन बनाए थे जो उनका उस सीरीज में सर्वोच्च स्कोर था. इसके अलावा वॉर्नर ने कुल सिर्फ 34 रन बनाए थे.
'भारतीय गेंदबाजों के पास दक्षिण अफ्रीका के 20 विकेट चटकाने के लिए है काफी समय'
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर एशेज सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे. वॉर्नर एशेज सीरीज की 10 पारियों में सिर्फ 95 रन ही बना पाए थे लेकिन वॉर्नर के फैंस के लिए बड़ी खबर है. दिसंबर 2017 के बाद पहली बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वॉर्नर ने शतक जड़ा. जिससे एक बार फिर वनडे क्रिकेट में धमाल मचाने वाले वॉर्नर अब टेस्ट में भी फॉर्म आ चुके हैं.