दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बॉल टैंपरिंग : वॉर्नर और स्मिथ का बैन हुआ खत्म - david warner

आज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर लगा एक साल का बैन हट चुका है. ये बैन दोनों खिलाड़ियों पर बॉल टैंपरिंग के कारण लगा था.

warner smith

By

Published : Mar 29, 2019, 11:43 AM IST

हैदराबाद :ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर के लिए आज बेहद खुशी का दिन है. आज दोनों खिलाड़ी बॉल टैंपरिंग के कारण लगे 1 साल के बैन से मुक्त हो गए हैं.

साल 2018 में केप टाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में कैमरून बैनक्रॉफ्ट को बीच मैदान में गेंद पर सैंडपेपर घिसते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था. इस केपटाउन बॉल टैंपरिंग को सैंडपेपर गेट के नाम से भी जाना जाता है.

स्टीव स्मिथ, कैमरून बैनक्रॉफ्ट और डेविड वॉर्नर


बॉल टैंपरिंग में पकड़ने जाने के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल और कैमरून बैंक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा था. आज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर से ये बैन हट चुका है इसलिए अब से दोनों ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. दोनों को विश्व कप स्क्वैड में देखे जाने की पूरी उम्मीद है.

फिलहाल दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं. स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं और डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं. आज दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details