दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'शाहरुख नाइट राइडर्स को लेकर बेहद जुनूनी हैं' - shah rukh khan latest news

शाहरुख खान की तारीफ करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा है कि केकेआर को लेकर शाहरुख बेहद जुनूनी हैं.

शाहरुख खान
शाहरुख खान

By

Published : May 23, 2020, 5:36 PM IST

नई दिल्ली :बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और खेल के प्रति उनकी यह दीवनगी कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ देखी जा सकती है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर को भी लगता है कि जब फ्रेंचाइजी की बात आती है तो यह सह मालिक आगे से नेतृत्व करता है.

प्रशंसकों से बात करते हुए गॉवर ने कहा कि भारत में एक बड़ा नाम होने और अलग पेशे से आने के बाद भी बॉलीवुड का बादशाह खेल को लेकर जिस तरह से जुनूनी रहता है वह काबिले तारीफ है.

शाहरुख खान
गॉवर ने कहा, "मैं पिछले साल कोलकाता में था और मुझे कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जा रहे मैच में आमंत्रित किया गया था. मैं वहां भाषण दे रहा था और वहां से मैं सीधे ईडन गार्डन्स गया. मैच का अंत चलरहा था और मुझे सीधे शाहरुख के पास ले जाया गया. मुझे उनसे मिलाया गया और तब मैंने जाना की वह क्रिकेट के कितने बड़े प्रशंसक हैं.”उन्होंने कहा, "तब मुझे पता चला कि उनका पहला मोटिव वहां मैच देखना है. वह उस समय बैठकर लंबी बातचीत करने को लेकर ज्यादा परेशान नहीं थे, लेकिन उनसे मिलना अच्छा लगा और मुझे उनकी तरह के लोगों में यही बात अच्छी लगती है. उनकी अपनीइज्जत है, वह देश में काफी सम्मानित हैं. वह क्रिकेट को प्यार करते हैं. यह अविश्वसनीय है. सिर्फ भारत में ही नहीं, इस तरह के लोग यहां इंग्लैड, पूरे विश्व में पाए जाते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details