हैदराबाद :इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 32 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम 12 नवंबर को चार्टर्ड प्लेन से दुबई से रवाना होगी. वे 70 दिन ऑस्ट्रेलिया में बिताएंगे. हालांकि खिलाड़ी अपने परिवार को साथ ले जा सकते हैं कि नहीं, अभी भी इस बात पर संशय बना हुआ है. बीसीसीआई ने अब तक इस बारे में किसी भी तरह का बयान जारी नहीं किया है. ये भारतीय खिलाड़ियों का दूसरा टूर होगा, जो बायो बबल में रहेगा.
यह भी पढ़ें- बुमराह की तारीफों के बांधे क्रुणाल ने पुल, कहा- वो कई बार हमारे लिए ऐसा कर चुके हैं
कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों के परिवारों को साथ लाने की अनुमति दी है, अन्य खिलाड़ियों को अपने होटल रूम से ही अपने परिवार से बात करने की इजाजत है. बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा था, "वो 80 दिनों से बायो बबल में ही रह रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि परिवार को न ले जाने की कोई वजह होनी चाहिए. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड परिवार को साथ रखने का इंतजाम कर रही है. ये सही रहेगा."
ऑस्ट्रेलिया से खबर आई है कि क्रिकेटर्स के परिवारों के रखने का इंतजाम करना आसान नहीं होगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ले ने कहा, "हम बीसीसीआई और ऑस्ट्रेलिया की सरकार के साथ मिल कर काम कर रहे हैं. परिवार के लिए हम इंतजाम कर रहे हैं."