दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा.

Dale steyn

By

Published : Aug 5, 2019, 10:02 PM IST

केप टाउन: लंबे समय से चोटिल होकर मैदान से बाहर चल रहे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. सोमवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते हुए स्टेन ने इसकी जानकारी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट एसोसिएशन को दी. हालांकि स्टेन वन-डे और टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.

36 साल के स्टेन ने एक बयान में कहा, "आज मैं क्रिकेट के उस प्रारूप से अलग हो रहा हूं, जिससे सबसे ज्यादा प्यार किया. मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट खेल का बेहतरीन वर्जन है. यह आपकी मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक तौर पर परीक्षा लेता है."

उन्होंने आगे कहा, "दोबारा टेस्ट न खेल पाने के बारे में सोचकर ही बुरा लगता है, लेकिन कभी न खेल पाना ज्यादा दर्दभरा है, इसलिए मैं वनडे और टी-20 पर ध्यान दूंगा."

डेल स्टेन

स्टेन ने दिसंबर 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में टेस्ट मैच में पदार्पण किया था. वह दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज हैं.

डेल स्टेन ने 93 टेस्ट मैच खेले हैं. टेस्ट करियर को दौरान डेल स्टेन ने 22.95 के औसत से 439 विकेट झटके हैं इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.24 रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details