हैदराबाद :अगर आप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) फैन हैं तो आपके लिए के बुरी खबर है. बीते दशक के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने घोषणा की है कि वे अगरे आईपीएल सीजन में आरसीबी के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
डेल स्टेन 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपना आईपीएल करियर आरसीबी के लिए खेल कर ही शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने गुजरात लायंस, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेला था. फिर साल 2020 में वो आरसीबी में दोबारा आ गए.
सोशल मीडिया के जरिए साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने लिखा- छोटा सा मैसेज लिख रहा हूं ताकि सबको पता चले कि मैं इस साल के आईपीएल में आरसीबी के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा, मैं किसी और टीम के लिए खेलने का भी प्लान नहीं बना रहा. बस थोड़ा सा समय आराम करना चाहता हूं. शुक्रिया आरसीबी, मेरी बात समझने के लिए. मैं संन्यास नहीं ले रहा.
यह भी पढ़ें- मुझपर कोई दबाव नहीं है, मुझे पता है कि मुझे क्या करना है : वॉर्नर
स्टेन ने फिर पुष्टि की कि वे अन्य लीग खेलेंगे. स्टेन ने आपीएल में 95 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 97 विकेट लिए हैं. उनकी इकॉनोमी 6.91 की रही है और एवरेज 25.85 का रहा है. 2020 में उन्होंने आरसीबी के लिए सिर्फ तीन मैच खेले थे.