दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कमिंस को पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम टी-20 में आराम - कोच

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने ये जानकारी दी है कि पर्थ में होने वाले टी-20 मैच के लिए गेंदबाज पैट कमिंस को आराम दिया जाऐगा.

तेज गेंदबाज पैट कमिंस

By

Published : Nov 6, 2019, 12:28 PM IST

पर्थ:ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले अंतिम टी-20 मैच के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को आराम देने का फैसला किया है.

कमिंस ने टीम के साथ कैनबरा से पर्थ के लिए उड़ान नहीं भरी, इसकी बजाए वो सिडनी के लिए रवाना हो गए. मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी.

तेज गेंदबाज पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार को कहा,"हमें काफी क्रिकेट खेलनी हैं. कमिंस ने काफी क्रिकेट पहले ही खेल ली है इसलिए उनके पास थोड़ा आराम करने का मौका है. वो पर्थ की फ्लाइट लेने के बजाए यहीं रहेंगे और टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करेंगे."

ऐसी भी उम्मीद है कि कमिंस शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स की तरफ से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकते हैं. ये मैच एससीजी में सोमवार को खेला जाना है. इस मैच में मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लॉयन, स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी हिस्सा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details