दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने नेट अभ्यास शुरू किया - indian premier league

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने कहा, "CSK के खिलाड़ियों ने अपना क्वारेंटीन पूरा करने के बाद कल अभ्यास शुरू किया है. धीरे-धीरे कुछ अन्य खिलाड़ी भी क्वारेंटीन की अवधि को पूरा कर टीम के साथ जुड़ेंगे."

CSK team starts net session under dhoni's captaincy
CSK team starts net session under dhoni's captaincy

By

Published : Mar 9, 2021, 10:54 PM IST

चेन्नई :कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण के लिए नेट अभ्यास शुरू कर दिया.

इससे पहले खिलाड़ियों को नियमों के तहत क्वारेंटीन में रहना पड़ा और आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव आने के बाद उन्होंने अभ्यास शुरू किया.

टीम की सोमवार को शुरू हुए शिविर में करिश्माई कप्तान धोनी के अलावा अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडु, रुतुराज गायकवाड और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने नेट अभ्यास किया.

एम एस धोनी

हाल ही में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में टीम के साथ जुड़े तमिलनाडु के एन जगदीसन, आर साई किशोर और सी हरि निशांत ने धोनी और रायडु के साथ अभ्यास किया. शिविर में नए गेंदबाज हरिशंकर रेड्डी भी शामिल हैं.

टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने कहा, "CSK के खिलाड़ियों ने अपना क्वारेंटीन पूरा करने के बाद कल अभ्यास शुरू किया है. धीरे-धीरे कुछ अन्य खिलाड़ी भी क्वारेंटीन की अवधि को पूरा कर टीम के साथ जुड़ेंगे."

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लेग स्पिनर कर्ण शर्मा और भगत वर्मा भी टीम के साथ जुड़ेंगे.

धोनी बुधवार को यहां पहुंचे थे.

आईपीएल का आगाज नौ अप्रैल को होगा जबकि चेन्नई की टीम अपने अभियान को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को शुरू करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details