चेन्नई : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुबंई की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही. क्विंटन डिकॉक सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद इविन लुईस और रोहित ने पारी को संभाला.
मुंबई ने चेन्नई को दिया 156 रनों का लक्ष्य, रोहित ने खेली शानदार पारी - रोहित
चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के 67 रनों की बदौलत 20 ओवर में 155 रन बनाए हैं.
Rohit Sharma
इविन लुईस 30 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 48 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 67 रन बनाए. क्रुणाल पांड्या 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हार्दिक पांड्या ने 18 गेंद में 23 रन बनाए. पोलार्ड ने 12 गेंद में 13 रनों की पारी खेली.
मिशेल सेंटनर ने 2 विकेट, चाहर और ताहिर को 1-1 विकेट मिला.