दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CSA ने ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन को दिया समर्थन

18 जुलाई को नेल्सन मंडेला डे के मौके पर सीएसए ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के माध्यम से नस्लवाद विरोधी कदम संदेश जारी करेगी.

CSA
CSA

By

Published : Jul 10, 2020, 6:15 PM IST

जोहान्सबर्ग: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ब्लैक लाइव्स मैटर को अपना सर्मथन दिया है और कहा है कि वो राष्ट्रीय खेल इकाई होने के नाते अपनी आवाज लोगों को सभी तरह के भेदभाव के बारे में शिक्षित करने के लिए उठाएगी.

सीएसए के कार्यकारी सीईओ जैक्स फॉल ने एक बयान में कहा,"ब्लैक लाइव्स मैटर, बहुत सरल. एक राष्ट्रीय खेल इकाई होने के नाते जो 5.6 करोड़ दक्षिण अफ्रीकी लोगो का प्रतिनिधित्व करती है, ये जरूरी हो जाता है कि हम सभी तरह के भेदभाव को लेकर लोगों को शिक्षित करें और इस संबंध में बाकी लोगों की बातें सुनें."

नेल्सन मंडेला

उन्होंने कहा,"18 जुलाई को नेल्सन मंडेला डे वाले दिन सीएसए ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के माध्यम से नस्लवाद विरोधी कदम संदेश जारी करेगी और साथ ही हम हर तरह की हिंसा के खिलाफ भी बोलेंगे."

अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद ये आंदोलन पूरे विश्व में जोर पकड़ रहा है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मैच में भी दोनों टीमें इसके समर्थन में नजर आईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details