जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट (सीएसए) की सदस्य परिषद नौ सदस्यीय अंतरिम बोर्ड को अपनी मंजूरी देने पर सहमत हो गया है. परिषद के इस फैसले के बाद अब दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी सीरीज का रास्ता साफ हो गया है और ये 27 नवंबर से अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही शुरू होगी.
CSA की सदस्य परिषद ने अंतरिम बोर्ड को दी मंजूरी - Australia
रिपोर्ट के अनुसार सीएसए की सदस्य परिषद सरकार की दखलअंदाजी का हवाला देकर अभी भी आईसीसी के समक्ष शिकायत दर्ज करा सकती है, जिससे कि आईसीसी सीएसए पर प्रतिबंध लगा सकती है.
खेल मंत्री नाथी एमथेथ्वा ने सीएसए का दर्जा खत्म करने की धमकी दी थी और इसको दिए जाने की फंड को भी वापस लेने की बात कही थी.
एक रिपोर्ट के अनुसार, "अंतरिम बोर्ड को औपचारिक रूप से मान्यता मिल गई है, जोकि आगामी दिनों में इसके नियमों के अनुसार मिलना ही था. अब एमथेथ्वा को इस मामले में दखल देने की जरूरत नहीं है तथा अब श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज भी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी."
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सीएसए की सदस्य परिषद सरकार की दखलअंदाजी का हवाला देकर अभी भी आईसीसी के समक्ष शिकायत दर्ज करा सकती है, जिससे कि आईसीसी सीएसए पर प्रतिबंध लगा सकती है.