दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जॉर्ज बैली बने ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयनकर्ता

जॉर्ज बैली अब नई भुमिका में नजर आएंगे. उन्हें लैंगर और हॉन्स के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के सिलेक्शन पैनल में शामिल किया गया है.

george bailey

By

Published : Nov 25, 2019, 8:38 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टी-20 कप्तान जॉर्ज बैली ऑस्ट्रेलियाई टीम के नए चयनकर्ता होंगे. बैली को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर और चेयरमैन ट्रेवर हॉन्स के साथ पैनल में शामिल किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैली, लैंगर और हॉन्स के साथ काम करेंगे. बैली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2012 में श्रीलंका में खेले गए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक का सफर किया था.

जॉर्ज बैली

37 वर्षीय बैली अभी भी क्रिकेट के मैदान डटे हुए हैं. वह इस समय बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स और शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के लिए खेलते हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के राष्ट्रीय टीम प्रमुख बेन ओलिवर ने सोमवार को कहा, "बेहद खुश हूं कि लोग अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए आगे आ रहे हैं. कुछ लोग ऐसे होंगे जो वास्तव में इस भूमिका से चूकने पर निराश होंगे. वास्तव में हम अब उस प्रक्रिया के अंत तक पहुंचने को लेकर उत्साहित हैं. यह अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन हम इससे ज्यादा दूर भी नहीं हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details