दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नौकरियों में कटौती और ए टीमों के अंतरराष्ट्रीय दौरों पर रोक लगाएगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया - केविन राबर्ट्स

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण आए वित्तीय संकट से उबरने के लिए खर्चों में कटौती के प्रयासों के तहत वो वरिष्ठ प्रबंधन के बोनस में कटौती और 40 अन्य कर्मचारियों को बर्खास्त करने के अलावा 'ए' टीमों के अंतरराष्ट्रीय दौरों पर रोक लगाएगा.

Cricket Australia
Cricket Australia

By

Published : Jun 17, 2020, 4:11 PM IST

मेलबर्न : केविन राबर्ट्स की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में अंतरिम मुख्य कार्यकारी का पद संभालने वाले निक हॉकले एक नई योजना लेकर आए हैं जो उनका मानना है कि खेल की 'दीर्घकालिक स्थिरता और विकास' सुनिश्चित करेगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ''कर्मचारियों के सामने पेश की गई वित्त वर्ष 2021 की संशोधित योजना में वर्ष में लगभग चार करोड़ डॉलर की कटौती की पहचान की गई है ताकि कोविड-19 के कारण पड़े रहे प्रभावों को आंशिक तौर पर कम किया जा सके.'' इसमें कहा गया है, ''खेद के साथ कहना पड़ रहा है इसमें 40 लोगों को नौकरी से हटाना भी शामिल है. ये क्रिकेट के लिए मुश्किल दिन है.''

अप्रैल में रॉबर्ट्स की अगुवाई में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने 80 प्रतिशत स्टाफ को सरकारी खर्चे पर डाल दिया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने कहा कि ये कर्मचारियों के लिए मुश्किल समय है लेकिन ये फैसला इस महामारी के दौरान खेल की स्थिरता बनाए रखने के लिए किया गया है.

निक हॉकले

शीर्ष संस्था ने इसके साथ वित्त वर्ष 2021 के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के दौरों के अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के कार्यक्रम, राष्ट्रीय प्रीमियर क्रिकेट टी20 और टोयोटा सेकेंड इलेवन प्रतियोगिताओं पर रोक लगाने का भी फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details