दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बंगाल क्रिकेट संघ 28 सितंबर को कराएगा चुनाव

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) 28 सितंबर को वार्षिक आम बैठक का आयोजन करेगी. इसी के साथ सीएबी इसी दिन संघ के चुनाव भी कराएगी.

सीएबी

By

Published : Sep 8, 2019, 9:39 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:45 PM IST

कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ ने कहा कि वह बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति (सीओए) के निर्देश के मुताबिक 28 सितंबर को अपनी 85वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के आयोजन के साथ चुनाव कराएगा.

उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त सीओए ने शुक्रवार को यह स्पष्ट कर दिया था कि सभी राज्य संघों को 28 सितंबर तक अपने चुनाव पूरे करने होंगे क्योंकि 22 अक्टूबर से 21 दिन पहले बीसीसीआई चुनावों के लिए नोटिस जारी किए जाने हैं.

सीओए के निर्देश में कहा गया था, "बीसीसीआई चुनावों से जुड़ी एजीएम का नोटिस 22 अक्टूबर से 21 दिन पहले जारी करना होगा . प्रदेश संघों को बीसीसीआई चुनाव के लिए अपने प्रतिनिधियों के नाम 28 सितंबर तक भेजने होंगे."

भारचीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें प्रतिद्वंद्वी खेमे से कोई टक्कर देता है या नहीं. प्रिंस ऑफ कोलकाता के सामने हालांकि कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं दिख रहा है.

सीएबी ने आखिरी बार 2015 में जगमोहन डालमिया के नेतृत्व में एजीएम का आयोजन किया था. जहां बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष को लगातार आठवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था.

ओडिशा क्रिकेट संघ ने शनिवार को एक परिपत्र जारी कर कहा कि प्रशासकों की समिति के दिशानिर्देश के मुताबिक 27 सितंबर को एजीएम और चुनाव होगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details