दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CPL-8 से टी20 क्रिकेट की वापसी, ट्रिनबागो और गुयाना के बीच पहला मैच - Barbados Trident

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 8वें सीजन के सारे मुकाबले बायो सिक्योर बबल का पालन करते हुए त्रिनिदाद के सिर्फ पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क स्टेडियम और तारौबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

CPL
CPL

By

Published : Aug 18, 2020, 8:38 PM IST

नई दिल्ली: कैरेबियन प्रीमियर लीग से टी20 क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. स्टार खिलाड़ियों से सजी सीपीएल की शुरुआत 18 अगस्त से होगी है. कोरोना काल के दौरान ये ऐसे पहली लीग है जिसकी शुरुआत जैव सुरक्षा वाले माहौल में की जा रही है, इसी वजह से पूरी दुनिया की नजरें सीपीएल के नए सीजन पर बनी हुई हैं.

टूर्नामेंट का आगाज सुनील नेरेन की टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और इमरान ताहिर की टीम गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से होगा. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस टी20 लीग में भी तमाम बदलाव देखने को मिलेंगे. इस सीजन के सभी मैच त्रिनिदाद में ही खेले जाएंगे.

गुयाना अमेजन वॉरियर्स के इमरान ताहिर

त्रिनिदाद के सिर्फ पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क स्टेडियम और तारौबा के ब्रायन लारा स्टेडियम को सीपीएल के इस सीजन के सभी मुकाबले के लिए चुना गया है. लीग का फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि इसी दिन टूर्नामेंट का दूसरा मैच राशिद खान की बारबाडोस ट्रांईडेंट और सेंट किट्स एंड नेविस पैटरियट्स के बीच खेला जाएगा.

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स

टूर्नामेंट में इस बार कुल 33 मैच खेले जाएंगे, जिसमें कुछ डबल हैडर (एक दिन में दो मैच) मैच भी होंगे. वहीं, सीपीएल फाइनल के ठीक 8 दिन बाद 19 सितंबर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा. आईपीएल के सभी मैच अबु धाबी, दुबई और शारजाह में होंगे और फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details