लंदन: चीन से फैले घातक कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है. स्कॉटलैंड के पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर माजिद हक को कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया है लेकिन वो इससे अब उबर रहे हैं.
स्कॉटलैंड के लिए 2006 से 2015 तक 54 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले ऑफ स्पिनर हक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. 37 साल के इस खिलाड़ी का ग्लास्गो में रॉयल एलेक्सांद्रा अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. माजिद आखिरी बार स्कॉटलैंड के लिए वर्ल्ड कप-2015 में खेले थे. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नेल्सन में खेले गए उस मैच में 1 रन बनाया था और कोई विकेट नहीं ले सके थे.
उन्होंने ट्वीट किया,"कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज संभावित तौर पर घर लौट सकता हूं. अस्पताल में स्टाफ और ठीक होने का संदेश भेजने वालों का शुक्रिया. जल्द ही स्वस्थ होकर लौटूंगा."