दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वर्ल्ड कप खेल चुके इस क्रिकेटर का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, शेयर किया मेसेज - कोरोना वायरस

स्कॉटलैंड के पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर माजिद हक ने कहा है कि कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैं जल्द संभावित तौर पर घर लौट सकता हूं.

Covid-19
Covid-19

By

Published : Mar 21, 2020, 1:04 PM IST

लंदन: चीन से फैले घातक कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है. स्कॉटलैंड के पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर माजिद हक को कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया है लेकिन वो इससे अब उबर रहे हैं.

स्कॉटलैंड के लिए 2006 से 2015 तक 54 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले ऑफ स्पिनर हक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. 37 साल के इस खिलाड़ी का ग्लास्गो में रॉयल एलेक्सांद्रा अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. माजिद आखिरी बार स्कॉटलैंड के लिए वर्ल्ड कप-2015 में खेले थे. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नेल्सन में खेले गए उस मैच में 1 रन बनाया था और कोई विकेट नहीं ले सके थे.

उन्होंने ट्वीट किया,"कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज संभावित तौर पर घर लौट सकता हूं. अस्पताल में स्टाफ और ठीक होने का संदेश भेजने वालों का शुक्रिया. जल्द ही स्वस्थ होकर लौटूंगा."

माजिद हक का करियर

स्कॉटलैंड में गुरुवार को 266 मामलों की पुष्टि हुई थी. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई स्पोर्ट्स इवेंट, टूर्नमेंट और क्रिकेट सीरीज या तो स्थगित कर दिए गए हैं या उन्हें रद करने का फैसला किया गया है.

माजिद हक

इससे पहले, NBA के स्टार केविन ड्यूरेंट ब्रूकलिन नेट्स के उन चार खिलाड़ियों में से एक हैं जिनकी कोरोनावायरस की जांच सकारात्मक पाई गई. हालांकि इन चारों खिलाड़ियों को टेस्ट के बाद अलग रखा गया और फिलहाल सभी खिलाड़ी चिकित्सकों की निगरानी में हैं.

इनके अलावा इटली के फुटबॉल क्लब जुवेंतस के खिलाड़ी ब्लेस मातउइदी का कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details