मेलबर्न: तेजी से फैल रही कोविड-19 महामारी के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची जारी होने में कम से कम एक महीने की देरी होगी.
एक ऑस्ट्रेलिया के न्यूज पेपर की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची इस साल मई के बजाय अप्रैल में घोषित करना चाहता था.
रिपोर्ट के अनुसार, लेकिन अब यह योजना अप्रैल के अंत तक स्थगित हो गई है क्योंकि इस महामारी से आर्थिक अनिश्चितता उत्पन्न हो गई है.
इसके मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ भी इस कदम पर सहमत हो गया.
कोविड-19 के कारण पैदा हुई परिस्थितियों से ऑस्ट्रेलिया के जून में बांग्लादेश और जुलाई में इंग्लैंड के आगामी दौरे पर भी संशय के बादल छा गए हैं.
टी-20 विश्व कप और भारत के खिलाफ सीरीज भी खतरे में
टी20 विश्व कप भी अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है जबकि भारत को चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, लेकिन कोरोनावायरस के कहर के कारण ये टूर्नामेंट और सीरीज भी खतरे में लग रही है.
कोविड-19 महामारी के चलते ऑस्ट्रेलियाई सरकार के अगले छह महीनों के लिए अपनी सीमा बंद रखने के फैसले का प्रतिकूल असर भारत के भविष्य दौरा कार्यक्रम पर पड़ सकता है.
बल्लेबाजी के दौरान स्टीव स्मिथ यात्रा संबंधित छह महीने के प्रतिबंध का मतलब है कि आगामी दिनों में होने वाले टूर्नामेंट के लिए किसी भी टीम को ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी जिसमें विश्व टी20 और भारतीय टीम का दौरा शामिल है.
इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, "इस समय कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. यह संभवत छह महीने की यात्रा पांबदी है. अगर हालात काबू में आ जाते हैं तो इसे कम किया जा सकता है."