दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

द्रविड़ से हो रही है केएल राहुल की तुलना, जानें दोनों में क्या है समानता

राहुल द्रविड़ और केएल राहुल का एक नाम होने के कारण और टीम इंडिया में उनके योगदान के तरीके के कारण दोनों खिलाड़ियों में तुलना की जाती है.

kl rahul and rahul dravid
kl rahul and rahul dravid

By

Published : Jan 18, 2020, 5:55 PM IST

राजकोट :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने मुंबई और राजकोट वनडे में विकेटकीपिंग की, उन्होंने मुंबई वनडे में तीसरे नंबर पर और राजकोट वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी. राजकोट वनडे भारत ने 36 रनों से जीता था. मैच के बाद उन्होंने खुद की तुलना द्रविड़ से होने के बारे में अपनी राय भी रखी.

2000 के दशक के बीच सौरव गांगुली की कप्तानी में द्रविड़ ने टीम में कई तरह की भूमिका अदा की थी. उन्होंने मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी और जरूरत पड़ने पर विकेटकीपिंग भी करते थे. उन्होंने विश्व कप और साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में भी विकेटकीपिंग की है.

केएल राहुल
द्रविड़ की तरह अब राहुल भी ने भी टीम में कई भूमिका अदा की है. वो ओपनिंग भी कर सकते हैं, नंबर 3, नंबर 4 और अब नंबर 5 पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं. इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर वे विकेटकीपिंग भी करते हैं. शुक्रवार को भारत के लिए राहुल ने नंबर 5 पर उतर कर 80 रन जड़े थे फिर ऋषभ पंत के न होने पर उन्होंने विकेट के पीछे की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई थी.

यह भी पढ़ें- रायबाकीना ने जीता होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का एकल खिताब

राहुल ने दूसरे वनडे में आखिरी पांच ओवर में 53 रन जड़ दिए थे और विकेटकीपिंग के दौरान के दौरान स्टंपिंग कर उन्होंने एरॉन फिंच का विकेट लिया और दो शानदार कैच भी पकड़े थे. राहुल ने उनकी तुलना द्रविड़ से होने पर कहा,"ये मेरे लिए बड़ी बात है कि उनके जैसे खिलाड़ी से मेरी तुलना हो रही है. ये तुलना बहुत लंबे समय से हो रही है. हमारा नाम और शहर भी एक ही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details