मैनचेस्टर : वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच आठ जुलाई से साउथम्पटन में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से इसकी वापसी होगी. सिमन्स से यहां टीम के अभ्यास स्थल से वीडियो कॉन्फ्रेन्स में कहा, ''मैं नहीं जानता कि इससे हमारी जीत की संभावना बढ़ेगी, क्योंकि दोनों टीमें एक जैसे माहौल में खेलेंगी.''
उन्होंने कहा, ''हमारे लिए अच्छी बात है कि इंग्लैंड की टीम को दर्शकों का समर्थन नहीं मिलेगा. इस तरह से इससे हमें मदद मिले। इस तरह से सोचा जाए तो ये अच्छा है.'' सिमन्स का मानना है कि अपने समर्थकों की कमी के अलावा इंग्लैंड को लंबे समय तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहने का भी खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है.
उन्होंने कहा, ''इंग्लैंड ने हाल में कोई दौरा नहीं किया जबकि हम स्वदेश में क्रिकेट खेल रहे थे. इसलिए मुझे लगता है कि यह हमारे लिए अच्छी बात है क्योंकि सच्चाई यही है कि वे पिछले कुछ समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.''
वेस्टइंडीज ने 18 महीने पहले अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड को 2-1 से हराया था और अगर वो तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को बराबर करने में भी सफल रहता है तो विजडन ट्रॉफी उसी के पास रहेगी. सिमन्स ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी टीम को शिमरोन हेटमेयर, डेरेन ब्रावो और कीमो पॉल की कमी खलेगी जिन्होंने महामारी के कारण ब्रिटेन का दौरा करने से इन्कार कर दिया था.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सदस्य उन्होंने कहा, ''दुर्भाग्य से कुछ खिलाड़ियों ने यहां नहीं आने का फैसला किया लेकिन हम उपलब्ध खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ टीम लेकर आए हैं. खिलाड़ी जिस तरह से मेहनत कर रहे हैं उससे मुझे लगता है कि अपनी ट्रॉफी का बचाव करने के लिए तैयार रहेंगे.'' सिमन्स ने कहा, ''हम जानते हैं कि हमें किसकी कमी खलेगी लेकिन इस तरह की स्थिति में हमें मौजूद खिलाड़ियों के साथ कड़ी मेहनत करनी होगी और ये सुनिश्चित करना होगा कि वह उन खिलाड़ियों की कमी नहीं खलने दें.''