IPL 2019 : दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑलराउंडर ने पंत की तारीफ में पढ़े कसीदे - rishabh pant
क्रिस मॉरिस ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफें की हैं. आज दिल्ली कैपिटल्स को फिरोजशाह कोटला में केकेआर के खिलाफ मैच खेलना है. मैच से पहले उन्होंने पंत के लिए कहा कि वे किसी भी क्रम पर खेल सकते हैं.
नई दिल्ली :दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने अपनी ही टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफें की हैं. आज दिल्ली कैपिटल्स को फिरोजशाह कोटला में केकेआर के खिलाफ मैच खेलना है. मैच से पहले उन्होंने पंत के लिए कहा कि वे किसी भी क्रम पर खेल सकते हैं.
क्रिस मॉरिस ने कहा,"पंत ठीक वैसे ही खेलेंगे जैसे वे खेलते हैं, चाहे वो किसी भी नंबर पर खेलें. उनका स्वभाविक खेल है आक्रमक बल्लेबाजी और वो किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए सक्षम हैं. टीम के लिए मैं जोरदार शॉट्समारूंगा और डेथ ओवर्स में रन बनाऊंगा."
साल 2019 के आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से पहले क्रिस मॉरिस को रिटेन किया गया था. हरफनमौला प्रदर्शन से वे अपने फैंस को खुश करते हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल के 52 मैच खेले हैं और उन्होंने 56 विकेट लिए हैं. मॉरिस डेथ ओवर्स में अपने शानदार यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं.