नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा शनिवार को 32 साल के हो गए और इस मौके पर क्रिकेट जगत ने उन्हें बधाइयां दी हैं.
पुजारा ने 2018 में भारत की ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर जीती गई पहली टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने उस सीरीज में तीन शतकों के साथ 521 रन बनाए थे. वो प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे.
बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा,"क्लास, संयम, तकनीक के प्रतीक भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को जन्मदिन की शुभकामनाएं."
सचिन तेंदुलकर ने मराठी में ट्वीट किया,"पुजारा को आउट करने के लिए पुजारी की दुआएं चाहिए. जन्मदिन मुबारक हो चेतेश्वर पुजारा."