नई दिल्ली:अगर इस साल इंडियन प्रमीयिर लीग (आईपीएल) का आयोजन नहीं होता तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को करीब 4000 करोड़ तक का नुकसान उठाना पड़ सकता था.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई को 3300 करोड़ रुपये मीडिया अधिकारों से मिलने वाले थे. वहीं, 440 करोड़ रुपये आईपीएल के आधिकारिक स्पॉन्सर से मिलने थे जबकि बाकि के 170 करोड़ रुपये अन्य स्पॉन्सर से मिलने थे.
इसमें मीडिया अधिकार धारक पहले ही करीब 2000 करोड़ रुपये एडवांस दे चुका है. ऐसे में आइपीएल का आयोजन नहीं करने का मतलब ये होता कि या तो बोर्ड को ये पैसे वापस देने होते या एक साल के लिए सभी अनुबंधों का विस्तार करना होता. फिलहाल दोनों ही विकल्प बोर्ड के पक्ष में नहीं हैं.
इसमें कोई शक नहीं है कि बीसीसीआई हर हाल में आईपीएल का आयोजन कराना चाहता है. पहले आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया.