दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अकरम को है शंका, क्या सचिन के 'कई' रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे कोहली?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि वो इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि विराट कोहली हमवतन सचिन तेंदुलकर के 'कई' रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे.

Former Pakistan skipper and legendary fast bowler Wasim Akram
Former Pakistan skipper and legendary fast bowler Wasim Akram

By

Published : May 14, 2020, 10:42 AM IST

लाहौर : पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने शो में कहा, "मैं सीधी बात करता हूं और वो कहता हूं जो मुझे लगता है. मैं दोनों की तुलना नहीं कर सकता, लेकिन मुझे लगता है कि विराट कोहली काफी आगे जाएंगे और कई सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे लेकिन क्या वो सचिन के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं? मुझे शक है. सचिन के नाम काफी सारे रिकॉर्ड हैं. कोहली वहां तक पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी समय है."

भारतीय कप्तान विराट कोहली

एक गेंदबाज के तौर पर आप उसे भी पढ़ते हो

बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "वो इस जमाने के महान बल्लेबाज हैं. सचिन की तुलना में, ये दोनों अलग तरह के खिलाड़ी हैं. कोहली एक बल्लेबाज और इंसान के तौर पर काफी आक्रामक हैं-सकारात्मक अक्रामकता. सचिन शांत थे लेकिन फिर भी वो काफी आक्रामक थे, उनकी शारीरिक भाषा अलग थी. एक गेंदबाज के तौर पर आप उसे भी पढ़ते हो."

मैं कोहली को स्लेज करूंगा वो अपना आपा खो बैठेंगे

सचिन तेंदुलकर

उन्होंने कहा, "सचिन जानते थे कि मैं अगर उन्हें स्लेज करूंगा तो वो और ज्यादा प्रतिबद्ध हो जाएंगे. ये मेरे विचार हैं और मैं गलत भी हो सकता हूं. अगर मैं कोहली को स्लेज करूंगा वो अपना आपा खो बैठेंगे. जब बल्लेबाज गुस्सा होता है तो वो आपको मारता है और तभी आपके पास उसको आउट करने के सबसे ज्यादा मौके होते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details