मेलबर्न:अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बूते भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टी टाइम तक पहली पारी में 136 रनों पर आस्ट्रेलिया के पांच विकेट झटक लिए हैं.
कैमरून ग्रीन 6 और कप्तान टिम पेन शून्य पर नाबाद हैं. पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने जो बर्न्स (0), मैथ्यू वेड (30) और स्टीव स्मिथ (0) के विकेट गंवाए थे जबकि दूसरे सत्र में उसने मार्नस लाबुशेन (48) और ट्रेविस हेड (38) के विकेट गंवाकर 71 रन बनाए. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 25 रन देकर दो विकेट लिए हैं जबकि बुमराह ने 24 रन देकर दो सफलता हासिल की है. डेब्यू मैन मोहम्मद सिराज तोक भी एक सफलता मिली है.
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पारी की शुरुआत करने मैथ्यू वेड (30) और जो बर्न्स आए लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें पैर नहीं जमाने दिया और पारी के पाचंवें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया.
एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद अर्धशतक लगाने वाले बर्न्स यहां 10 गेंदों का सामना करने के बाद खाता भी नहीं खोल सके. दूसरे छोर पर वेड खुलकर रन बना रहे थे. उनके इरादे खतरनाक दिख रहे थे.
बुमराह तो प्रभावशाली दिख रहे थे लेकिन दूसरे छोर पर उमेश यादव दबाव नहीं बना पा रहे थे. वेड और नए बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन पर दबाव बनाने के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अटैक पर लाए.
अश्विन ने आते ही कमाल किया और अपने दूसरे तथा पारी के 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वेड को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. वेड का कैच रविंद्र जडेजा ने लिया. वेड ने 39 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया का यह विकेट 35 के कुल योग पर गिरा.
अब लाबुशेन का साथ देने अनुभवी स्टीव स्मिथ आए, जिनका कि एमसीजी में रिकार्ड बेमिसाल रहा है. भारत के लिए यह विकेट बहुत अहम था और इसी कारण रहाणे ने एक तरफ से स्पिन और एक तरफ से फास्ट बॉलिंग लगाए रखा. स्मिथ हालांकि इस कॉम्बीनेशन को अधिक देर नहीं झेल सके और 38 के कुल योग पर खाता खोले बगैर ही अश्विन की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर चेतेश्वर पुजारा द्वारा लपक लिए गए. भारत के खिलाफ स्मिथ दूसरी बार शून्य पर आउट हुए.
पारी के 16वें ओवर में बुमराह ने लाबुशेन को फंसा लिया था लेकिन अम्पायर पॉल राफेल ने भारत के एलबीडब्ल्यू की अपील को नकार दिया. इस पर भारत ने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अम्पायर ने उसे भी नकार दिया. 27वें ओवर की तीसरी गेंद पर भी अश्विन ने लाबुशेन को फंसाया और पगबाधा की जोरदार अपील हुई. अम्पायर ने उंगली उठा दी लेकनि लाबुशेन रिव्यू ले लिया. रिव्यू में पता चला कि गेंद स्टम्प मिस कर रही थी. इस तरह लाबुशेन को दो मौकों पर किस्मत का साथ मिला.
लाबुशेन इसी के साथ लंच के लिए गए। लंच के बाद अपने अविजित साथी ट्रेविस हेड के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी जारी रखी और सम्भलकर खेलते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. दोनों अच्छी पारी खेल रहे थे लेकिन पारी के 42वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बुमराह ने हेड को स्लिप में कप्तान रहाणे के हाथों कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ दी.
हेड का विकेट 124 के कुल योग पर गिरा. हेड ने 92 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों की मदद से 38 रन बनाए. अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे कैमरून ग्रीन अब अर्धशतक की ओर बढ़ रहे लाबुशेन का साथ देने विकेट पर आए लेकिन इस बार लाबुशेन का विकेट गिर गया. बालिंग चेंज में रहाणे मोहम्मद सिराज को दूसरके स्पेल के लिए लेकर आए और सिराज ने लाबुशेन को डीप फाइन लेग में शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई.
48 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले लाबुशेन ने 132 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए. उनका विकेट 134 के कुल योग पर गिरा. इस तरह सिराज ने अपना पहला टेस्ट विकेट लिए जबकि गिल ने अपना पहला टेस्ट कैच लिया.