विजयनगरम : टीम प्रबंधन ने रोहित के सीमित ओवरों में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टेस्ट में भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर आगे बढ़ाने का फैसला किया है. आगामी टेस्ट मैच 32 साल के रोहित के लिए अहम साबित होंगे.
रोहित के ओपनिंग जोड़ीदार मयंक अग्रवाल होंगे. इन दोनों पर ओपनिंग अच्छी करने की जिम्मेदारी होगी. वहीं चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में जगह बनाने वाले उमेश यादव पर भी सबकी नजरें होंगी.
सफेद गेंद के फॉर्मेट में वर्तमान के महान खिलाड़ियों में से एक रोहित का 27 टेस्ट मैचों में औसत 39.62 का है. इस दौरान उन्होंने तीन शतक लगाया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने मध्य क्रम में अपनी जगह पक्की कर ली है.
रोहित के लिए हर एक पारी महत्वपूर्ण होने वाली है लेकिन वो अपनी जगह पक्की करने में असमर्थ रहते हैं तो ए टीम में सलामी बल्लेबाजों के तौर पर शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियांक पांचाल मौजूद होंगे. लोकेश राहुल को नहीं भूलना चाहिए जो बड़ी पारी खेलना चाहेंगे ताकि अपनी जगह वापस ले सकें. वहीं पृथ्वी शॉ भी डोपिंग प्रतिबंध के बाद वापसी के लिए तैयार होंगे.