दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित संभालेंगे टीम की कमान

रोहित शर्मा गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन दिवसीय वॉर्म अप मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की अगुवाई करेंगे. वहीं रोहित शर्मा के लिए बतौर ओपनर खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा.

Board President XI vs South Africa

By

Published : Sep 25, 2019, 3:28 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 11:39 PM IST

विजयनगरम : टीम प्रबंधन ने रोहित के सीमित ओवरों में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टेस्ट में भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर आगे बढ़ाने का फैसला किया है. आगामी टेस्ट मैच 32 साल के रोहित के लिए अहम साबित होंगे.

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा

रोहित के ओपनिंग जोड़ीदार मयंक अग्रवाल होंगे. इन दोनों पर ओपनिंग अच्छी करने की जिम्मेदारी होगी. वहीं चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में जगह बनाने वाले उमेश यादव पर भी सबकी नजरें होंगी.

सफेद गेंद के फॉर्मेट में वर्तमान के महान खिलाड़ियों में से एक रोहित का 27 टेस्ट मैचों में औसत 39.62 का है. इस दौरान उन्होंने तीन शतक लगाया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने मध्य क्रम में अपनी जगह पक्की कर ली है.



रोहित के लिए हर एक पारी महत्वपूर्ण होने वाली है लेकिन वो अपनी जगह पक्की करने में असमर्थ रहते हैं तो ए टीम में सलामी बल्लेबाजों के तौर पर शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियांक पांचाल मौजूद होंगे. लोकेश राहुल को नहीं भूलना चाहिए जो बड़ी पारी खेलना चाहेंगे ताकि अपनी जगह वापस ले सकें. वहीं पृथ्वी शॉ भी डोपिंग प्रतिबंध के बाद वापसी के लिए तैयार होंगे.

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव

टीमें इस प्रकार हैं:

बोर्ड अध्यक्ष एकादश:रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, सिद्धेश लाड, केएस भरत (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, आवेश खान, ईशान पोरेल, शारदुल ठाकुर और उमेश यादव.

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उप कप्तान), थ्यूनिस डी ब्रुन, क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, जुबैर हम्जा, केशव महाराज, ऐडन मार्कराम, सेनुरान मुथुसैमी, लुंगी एनगिडी, एनरिक नार्टजे, वर्नोन फिलैंडर, डेन पीट, कागिसो रबाडा, रूडी सेकंड। मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगा.

Last Updated : Oct 1, 2019, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details