पुणे :इंग्लैंड के क्रिकेटर्स किसी मैच से पहले फील्ड पर उतरने से पहले महिलाओं का डियोड्रेंट इस्तेमाल करते हैं. इस बात की जानकारी खुद टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने दी है. उन्होंने कहा कि उनको देश के लिए खेलने से पहले महिलाओं का पर्फूयम लगाना पसंद है.
29 वर्षीय बेन ने टॉकस्पोर्ट से कहा, "उसकी खुशबू बेहतर होती है. अनार वाला- बहुत अच्छा लगता है. हालांकि मैं अकेला नहीं हूं. पूरा स्क्वॉड इस्तेमाल करता है."
उन्होंने ये भी बताया कि उनका साथी खिलाड़ी टॉम करन अपना ज्यादातर समय शीशे के सामने बिताते हैं. गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टेस्ट और टी-20 सीरीज गंवा दिया है और अब वनडे सीरीज का भी पहला मैच हार चुके हैं.
यह भी पढ़ें- भारतीय पुरुष टीम ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंन में स्वर्ण पदक जीता
आपको बता दें कि स्टोक्स को शुक्रवार को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान ऑन-फील्ड अंपायरों से चेतावनी मिली. स्टोक्स ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए मैच के दौरान गेंद पर लार लगाया था. आपको बता दें कि ये भारत के खिलाफ दूसरी बार था जब स्टोक्स को इस कारण चेतावनी दी गई है.