नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लौटने के लिए तैयार हैं.
उससे पहले हालांकि धोनी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे रांची के जेएससीए स्टेडियम में पिच पर रोलर चलाते नजर आ रहे हैं. इससे पहले एमएस धोनी ने बुधवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर किसानी के गुर सीखने वाले अपना एक विडियो भी पोस्ट किया था
38 वर्षीय धोनी वीडियो में अभ्यास पिच पर रोलर चलाते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी अपने टीम साथी सुरेश रैना के साथ तीन से मार्च की आईपीएल की तैयारियां करेंगे.
फ्रेंचाइजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के.एस. विश्वनाथन ने कहा था, "धोनी दो मार्च को चेन्नई पहुंच रहे हैं और वह अगले दिन से एमए चिदंबरम स्टेडियम में रैना के साथ ट्रेनिंग शुरू करेंगे, लेकिन अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नहीं आया है."
धोनी पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखे हैं और वे आईपीएल से एक बार फिर 22 गज की पिच पर वापसी करेंगे.
एमएस धोनी का विश्वकप 2019 में प्रदर्शन
धोनी ने 2019 विश्वकप में कुल 9 मैचों में 87.78 की औसत से 273 रन बनाए थे और उनका विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 56 रन था.
वहीं धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का इस साल के आईपीएल सीजन में पहला मुकाबला 29 मार्च को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ होना है. चेन्नई सुपरकिंग्स टीम आईपीएल का खिताब तीन बार जीत चुकी है.