दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind vs SL : पिच की नमी के कारण मैच रद्द हुआ तो BCCI ने चीफ क्यूरेटर ने मांगा जवाब

भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में टी-20 मैच पिच की नमी के कारण रद्द कर दिया गया था. इसपर बीसीसीआई ने नाराजगी जताई है और चीफ क्यूरेटर से भी जवाब मांगा है.

Ind vs SL
Ind vs SL

By

Published : Jan 6, 2020, 2:24 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 3:06 PM IST

गुवाहाटी :भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाने वाला था लेकिन पिच की नमी के कारण ये मैच रद्द करना पड़ा. मैच रद्द होने के कारण पिच क्यूरेटर्स को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

पिच की नमी कवर से पानी लीक होने के कारण हुई थी जिसके बाद हेयर ड्रायर और कपड़े इस्त्री करने वाली प्रेस का इस्तेमाल किया गया लेकिन फिर भी नमी बनी रही और मैच रद्द हो गया था. अब इस बात से नाराज बीसीसीआई ने चीफ क्यूरेटर आशीष भौमिक से रिपोर्ट मांगी है.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि ये पहली बार है और इसका सीधा असर नए राज्य संघ के कम अनुभव पर पड़ेगा. उन्होंने भौमिक और सीईओ राहुल जौहरी पर भी उंगली उठाई है.

उन्होंने कहा,"इस तरह की चीजें होंगी क्योंकि लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के बाद सभी संघों के अधिकारियों के सामने इस तरह की चीजें आएंगी. किसी भी संघ के पास मौका नहीं है कि वो निरंतरता में चीजें को प्लान करे. आज के दौर में पूरे विश्व में हित धारकों के लिए निरंतरता सबसे बड़ी चिंता का विषय है."

पिच का चेक करते विराट कोहली
उन्होंने कहा,"संघों को कभी इस तरह के मामले सुलझाने का मौका नहीं दिया गया. मुझे लगता है कि इसके लिए काफी हद तक बीसीसीआई क्यूरेटर और सीईओ को जिम्मेदार ठहराना चाहिए जिनको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए था कि स्टेडियम में बुनियादी जरूरत की चीजें मौजूद हैं."एक अन्य अधिकारियों ने प्रशंसकों की निराशा की बात कही जो बाकी का मैदान सूखा होने और सिर्फ पिच गीली होने के कारण निराश लौटे. उन्होंने साथ ही कहा कि अगर कोई पूर्व अधिकारी, सलाहकार के तौर पर भी उनके साथ होता तो इससे मदद मिलती.उन्होंने कहा, "सर्वोच्च अदालत के आदेश के कारण हम पूर्व अधिकारियों से सलाह लेने से डरते हैं. कोर्ट ने हालांकि एक आदेश में कहा है कि हम पूर्व अधिकारियों को सलाहकार के तौर पर ले सकते हैं लेकिन हम जोखिम नहीं लेना चाहते. प्रशंसकों ने जो महसूस किया उससे हम निराश हैं. कुछ लोग तो काफी दूर से गुवाहाटी आए थे लेकिन उन्हें कुछ मिला नहीं."इस मामले में जब एक पूर्व अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि समय के साथ नए अधिकारी सब कुछ सीख जाएंगे.पूर्व अधिकारी ने आईएएनएस से कहा,"हमें सौरभ गांगुली के नेतृत्व वाली नए अधिकारियों की टीम पर पूरा भरोसा है। वह सभी संघों के साथ अच्छे से काम करने के लिए जल्द से जल्द कुछ करेंगे ताकि किसी और अन्य स्थल पर प्रशंसकों को इस तरह की चीजों का सामना न करना पड़े."

ट्रोलर्स ने कहा कि दुनिया की सबसे अमीर बोर्ड के पास पिच को सुखाने के लिए जरुरी संसाधन नहीं हैं. उन्होंने हेयर ड्रायर और प्रेस से पिच को सुखाने की कोशिश की थी.इस घटना के बाद पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि इतनी कम बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. लक्ष्मण के मुताबिक, मैदानकर्मियों को इस मैच के लिए अच्छी तैयारी रखनी चाहिए थी.

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने रॉस टेलर

वहीं, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी ग्राउंड स्टाफ की गलती बताई. बता दें, इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.

Last Updated : Jan 6, 2020, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details