दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेंगलुरू वनडे : मैदान में कब उतरेंगे रोहित-धवन? BCCI ने दिया जवाब

रोहित शर्मा और शिखर धवन के चोटिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे अगले मैच से बाहर हो सकते हैं लेकिन अब बीसीसीआई ने साफ किया है कि वे खेलेंगे या फिर वो रविवार को ही पता चलेगा.

बेंगलुरू वनडे
बेंगलुरू वनडे

By

Published : Jan 18, 2020, 8:24 PM IST

बेंगलुरू :भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन को राजकोट वनडे के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद दोनों के खेलने पर संक्षय बन गया था. इम मामले पर बीसीसीआई ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि तीसरे वनडे के दिन ही उनके खेलने के बारे में फैसला लिया जाएगा.

बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि शिखर धवन और रोहित शर्मा की चोट में काफी सुधार है. टीम मैनेजमेंट की दोनों पर नजर है. बेंगलुरू में दोनों प्लेइंग-11 का हिस्सा बनेंगे या नहीं ये मैच से ठीक पहले तय किया जाएगा. राजकोट वनडे के बाद विराट से दोनों बल्लेबाजों के हाल के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने उम्मीद जताई थी कि निर्णायक मुकबला दोनों खिलाड़ी खेलें.

बीसीसीआई का लोगो
विराट ने कहा था,"रोहित का बायां कंधा कई बार उखड़ चुका है. उम्मीद है कि वे अगले मैच के लिए तैयार होंगे." आपको बता दें कि धवन ने राजकोट वनडे में 96 रन बनाए थे. उनके अलावा राहुल ने 80 रनों की पारी और विराट कोहली ने 78 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के 5 कोचिंग स्टाफ सदस्यों ने पाकिस्तान दौरे से नाम लिया वापस

धवन को बल्लेबाजी करते हुए पैट कमिंस की गेंद सीधा पसलियों पर जा कर लगी थी, जिसके बाद धवन दर्द से कराहते नजर आए. चोट लगने के बाद वो मैदान पर लेट गए फिर फीजियो को आकर उनको देखना पड़ा. वहीं, रोहित को फील्डिंग करते वक्त 43वें ओवर में बाउंड्री पर गेंद पकड़ने की कोशिश में चोट लगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details