दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए ये 6 दिग्गज हुए शॉर्टलिस्ट, 16 अगस्त को होगा इंटरव्यू

भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए 16 अगस्त को शॉर्टलिस्ट किए गए 6 पूर्व क्रिकट खिलाड़ियों का इंटरव्यू होगा.

BCCI

By

Published : Aug 12, 2019, 10:38 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 7:39 PM IST

मुंबई: भारतीय टीम के कोच पद के लिए 16 अगस्त को मुंबई में इंटरव्यू होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए 6 दिग्गजों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है. इन 6 दिग्गज नामों में टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री का नाम भी शामिल है.

इन 6 दिग्गजों का इंटरव्यू एक दिन में ही हो होगा. बीसीसीआई ने जिन 6 नामों पर मुहर लगाई है उनमें रवि शास्त्री के अलावा न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कोच माइक हेसन, ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ऑलराउंडर और श्रीलंकाई कोच टॉम मूडी, वेस्टइंडीज टीम के पूर्व ऑलराउंडर फिल सिमंस, भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर लाल चंद राजपूत और पूर्व भारतीय फील्डिंग कोच रोबिन सिंह का नाम शामिल है.

बीसीसीआई ने जब मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे तो उसमें कुल 2000 आवेदन आये थे. जिनमें सिर्फ ये ही छह दिग्गजों को सिलेक्ट किया गया है.

कपिल देव और अंशुमन गायकवाड़

सीओए ने टीम इंडिया का हेड कोच चुनने के लिए क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी बनाई है. इस तीन सदस्यों वाली कमेटी के मुखिया टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव है. कपिल देव के अलावा इसमें अंशुमन गायकवाड़ और पूर्व महिला क्रिकेटर शांता रंगास्वामी भी है. ये एडवाइजरी कमेटी ही कोच पद के लिए शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेगी.

Last Updated : Sep 26, 2019, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details