हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के पूरे शेड्यूल का आज ऐलान हो सकता है. बीसीसीआई ने फिलहाल 23 मार्च से लेकर पांच अप्रैल तक होने वाले पहले 17 मैचों के कार्यक्रम के बारे में ही जानकारी दी है. लोकसभा चुनावों की वजह से आईपीएल के पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया था, लेकिन अब सभी मैचों की तारीखों का ऐलान आज मुंबई में होने वाली प्रशासकों की समिति की बैठक के बाद किया जा सकता है.
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा था कि सोमवार को होने वाली सीओए की बैठक के बाद टूर्नामेंट के बाकी बचे कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है. उन्होंने कहा, ''आईपीएल सीओओ और उनकी टीम बहुत मेहनत कर रहे हैं और यह उनके ही प्रयास का नतीजा है कि इस साल बीसीसीआई टूर्नामेंट के पूरे सीजन का आयोजन भारत में कराने में सफल हो रही है.''
बैठक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन शशांक मनोहर भी मौजूद होंगे और सीओए से बीसीसीआई एवं विश्व डोपिंग रोधी संस्था (वाडा) के बीच जारी विवाद पर चर्चा भी करेंगे.
आईपीएल की सारी टीमों के कप्तान (फाइल फोटो) आपको बता दे कि 23 मार्च को पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स पहले मुकाबले में अपने घरेलू मैदान चेपॉक पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी.
टूर्नामेंट के 12वें संस्करण में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. हर टीम को कम से कम दो मुकाबले अपने घरेलू मैदान और दो मुकाबले प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान पर खेलने हैं. चेन्नई और मुंबई की टीम सर्वाधिक तीन-तीन बार खिताब चुकी हैं. वहीं, कोलकाता ने दो बार फाइनल अपने नाम किया. राजस्थान, सनराइजर्स और डेक्कन चार्जर्स एक-एक बार विजेता बनी.